दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की



भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने शुक्रवार को ट्वीटर के जरिए दी। दिग्विजय के मोबाइल पर पिछले 4-5 दिनों से अभद्र भाषा और धमकी देने के लगातार फोन कॉल्स आ रहे थे। सिंह ने इन फोन नंबर्स के स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर शेयर किए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से की है और सर्विस प्रोवाइडर को भी इसकी जानकारी दी।


दिग्विजय ने ट्वीट किया- "ये वो फोन काॅल्स हैं जो चार-पांच दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की, लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफसोस यह कि इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूं।"









digvijaya singh
 

@digvijaya_28



 




 

ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।





Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें









 


471 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




सूत्रों के अनुसार, सिंह को फोन काॅल्स पर दूसरी तरफ से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे उन्होंने परेशान होकर फोन बंद कर दिया। इस बारे में दिग्विजय से उनके लैंड लाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए।



उन्होंने ये नंबर उपलब्ध कराएं हैं- 


0755-2441788
0755-2441790
0755-2661550



Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
TI बन्द कमरे में युवती संग मना रहे थे रंगरलियां पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा किया हंगामा, साहब हुए लाइन अटैच
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image