विदिशा में तीन बच्चों को मारकर मां ने की आत्महत्या

विदिशा में तीन बच्चों को मारकर मां ने की आत्महत्या


शिवपुरी में पत्नी-बेटे की हत्या कर बड़े बेटे के साथ कुएं में कूदा पति


भोपाल । विदिशा में मां ने अपने तीन बच्चों को मारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवपुरी में पति ने पत्नी और चार साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद बड़े बेटे के साथ कुएं में कूद गया। पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई।


केस 1: विदिशा जिले के गंजबासौदा थानाक्षेत्र के तहत आने वाले खरपरी गांव में शनिवार शाम लक्ष्मीबाई (32) का पति घर पर नहीं था। महिला ने अपने तीनों बच्चों एम माह का पुत्र और दो और पांच साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई। बताया गया है कि महिला का पति भीम सिंह शराब का आदी था। वह अक्सर नशे में रहता था और इसी बात को लेकर परिवार में कलह बनी रहती थी। पति अक्सर महिला को प्रताड़ित करता था।


केस 2: दूसरी घटना शिवपुरी जिले के प्रतापपुरा गांव की है। चरित्र संदेह में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और छोटे बेटे की हत्या कर दी और फिर बड़े बेटे के साथ कुए में कूदकर खुद भी आत्महत्या कर ली है। यह हृदय विरादक घटना खनियाधाना तहसील के प्रतापपुरा गांव में सामने आई है। पिता-पुत्र की लाश घर से एक किमी दूर कुए से बरामद हुई है। जबकि मां व छोटा बेटा कमरे में मृत हालत में मिले हैं। अपनी पत्नी की वजह से वृंदावन द्वारा उठाए इस घातक कदम से गांव सहित क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। प्रतापपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अछरौनी के प्रतापपुरा गांव में वृंदावन (32) पुत्र भैरों पाल और बड़े बेटे यशपाल (7) पुत्र वृंदावन पाल के शव गांव के खेत पर कुए से बरामद हुए हैं। जबकि पत्नी कृष्णा (28) पत्नी वृंदावन पाल व छोटे बेटे कल्ला (4) पुत्र वृंदावन पाल की लाश घर के कमरे में मिली है। घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने पर पता चला है कि वृंदावन पाल ने चरित्र संदेह के चलते पहले अपनी पत्नी कृष्णा पाल काे दम घोंटकर मार डाला। इसके बाद छोटे बेटे कल्ला पाल की गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं घर से करीब एक किमी दूर खेत स्थित कुए में वृंदावन ने बडे बेटे यशपाल पाल के साथ कूदकर जान दे दी। कुए से लाश निकालीं तो वृंदावन व व यशपाल के बायं पैर तौलिया से बंधे मिले। जिससे स्पष्ट हो गया कि वूंदावन ने अपने बड़े के साथ कुए में कूदकर जान दी है। वहीं घटना की सूचना लगने पर खनियाधाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चारों के शव पीएम के लिए खनियाधाना अस्पताल लाए गए, जहां देर शाम पीएम कराया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।


घटनाक्रम रात का, सुबह 8 बजे तक कोई नहीं जागा तो पिता भैरों घर पहुंचा
हत्या और आत्महत्या का घटनाक्रम शनिवार-रविवार की रात का बताया जा रहा है। वृंदावन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रविवार की सुबह 8 बजे तक नहीं जागा तो पिता भैरो पाल घर पहुंच गया। अंदर देखा तो बहू कृष्णा व कल्ला की लाश विस्तर पर पड़ी थी। जबकि वृंदावन व उसका बेटा यशपाल कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई।


कुए के पास मिले चप्पल, मोबाइल व कंबल


घर से करीब एक किमी दूर खेत पर बने कुए पर देखा तो चप्पल, मोबाइल व कंबल आदि रखा हुआ मिला। जिससे शंका हुई तो 40 फीट गहरे कुए में वृंदावन व उसके बेटे यशपाल की लाश नजर आई। खनियाधाना थाना पुलिस को सुबह 10.30 बजे सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो के शव बाहर निकाले। जिससे पूरा घटनाक्रम आइने की तरह स्पष्ट हो गया।


आठ दिन पहले ही कृष्णा को उसका पिता ससुराल छोड़कर गया था


एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। आठ दिन पहले ही कृष्णा को उसका पिता ससुराल प्रतापपुरा छोड़कर गया था। चरित्र संदेह के कारण वृंदावन ने पत्नी कृष्णा के साथ-साथ दोनों बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली।