वहीदा रहमान मंत्री साधौ से बोलीं- फिल्म तीसरी कसम की शूटिंग के समय आई थी मप्र
पूछा- महेश्वरी साड़ियां आपके यहां बनती हैं?
खंडवा । 82 वर्षीय अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2018-2019 के किशोर कुमार अलंकरण से मंगलवार को सम्मानित किया गया। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचकर प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने उन्हें यह सम्मान दिया। 13 अक्टूबर 2019 को खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में वहीदा रहमान तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ सकीं। सबसे पहले दैनिक भास्कर ने ही 5 अक्टूबर 2019 के अंक में प्रकाशित किया था कि वहीदा रहमान खराब स्वास्थ्य कारणों की वजह से खंडवा नहीं आ सकेंगी और उन्हें मुंबई जाकर यह सम्मान दिया जाएगा।
मंगलवार को मंत्री और महेश्वर विधायक डॉ. साधौ अभिनेत्री वहीदा रहमान के घर पहुंचीं। यहां उनसे वहीदा ने पूछा आप कहां से आए हो। मंत्री ने कहा- मैं मप्र से हूं, प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी हूं। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 1995-96 में प्रसिद्ध गायक और अभिनेता किशोर कुमार की याद में सम्मान समारोह की शुरुआत की थी। इसी कड़ी में आपको सम्मान देने आए हैं। मप्र का जिक्र आते ही वहीदा रहमान ने कहा हां बहुत साल पहले फिल्म तीसरी कसम की शूटिंग के दौरान मैं मप्र में आई थीं। किशोर कुमार की बहुत सी यादें मुझसे जुड़ी हुई हैं।
क्या महेश्वरी साड़ी वहीं बनती है। इस पर मंत्री साधौ ने कहा- मेरा विधानसभा क्षेत्र भी महेश्वर है। वहीं पर महेश्वरी साड़ियां भी बनती हैं। डॉ. साधौ ने उन्हें कान्हा किसली व बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बारे में बताया और आमंत्रित भी किया। मार्च में इंदौर-भोपाल में होने वाले आईफा अवार्ड की जानकारी भी दी।