स्वर्गीय कैलाश कुमारी बत्रा अवार्ड का आयोजन

स्वर्गीय कैलाश कुमारी बत्रा अवार्ड का आयोजन


भोपाल । सुलतानिया हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वर्गीय कैलाश कुमारी बत्रा अवार्ड का आयोजन किया गया इस दौरान बेटी सुरक्षा कानून व अधिकारो के प्रति प्रकाश डाला तथा उनकी शिक्षा पर जोर देते हुए बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आगे बढाने की अपील की गई।


इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्या अतिथि के रुप में पहुंचे निर्भया स्वाधार गृह के डारेक्टर श्री शेर अफ़ज़ल खान ,निर्भया वीमेन ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती समर खान,थाना शाहजहानाबाद के थाना प्रभारी श्री ज़हीर खान ,सब इंस्पेक्टर श्री राघवेन्द सिंह शिखरवार जी ने कार्यक्रम का शुभारभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।


इस अवसर पर सुल्तानिया गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रुबीना अरशद ने बताया आज हमारे इस कार्यक्रम में क्लास में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया है सबसे अच्छी कार्यक्रम की बात यह रही इस कराक्रम में हमने विशिष्ट अतिथि के रूप में आसरा वृद्धा आश्रम से दो माताओ श्रीमती कमला सिसोदिया और शांति सोनी जी को आमंत्रित किया है जिनके हाथो हमारी छात्राओं को सम्मानित किया गया है इससे दोनों माताओ को अपने बचपन और स्कूल के दिनों में ले जाऐगा I कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गीत, नाटक व भाषण आदि की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक प्रस्तुत कर समाज को बेटियों को भी बेटों के समान पढ़ाने-लिखाने का संदेश दिया।


इसके अलावा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर देश सेवा का संदेश दिया। इस मोके पर थाना प्रभारी ज़हीर खान ने कहा कि बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है। उन्होंने बच्चों से उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे उनमें आत्म विश्वास की वृद्धि होती है। श्रीमती समर खान ने इस मोके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए कानूनी जानकारी भी दी इसके बाद उन्होंने संविधान के महत्व को समझाते हुए छात्राओं को उनके अधिकारो और कर्तव्यो पर प्रकाश डाला उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा एवं अशिक्षा आदि विषयों की जानकारी प्रदान की । इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा नाटक के माध्यम से बेटियों को पढ़ाने का संदेश दिया।स्कूल की शिक्षक श्रीमती सीमा इक़बाल ने छात्राओं अध्यापकों, को संविधान के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई।


इस दौरान खेलकूद व विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ,अपने कक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को शील्ड और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमे सत्र 2017 -18 की नेहा सलाम सत्र 2018 -19 की अर्चना राणावत आदि को सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर अच्छा कार्य कर रहे शिक्षकों को भी सम्मान से नवाज़ा गया जिनमे श्रीमती आशा क्षेत्रया , कुदसिया खान ,सीमा इक़बाल ,श्यामा श्रीवास्तव ,श्री अशोक कुमार सिंह ,गणेश सिंह आदि को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया I विद्यालय के शिक्षक श्री ज्ञान सिंह ,सुरेश मालवीय आदि सहित पालक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।