स्टेट हाइवे के पास आ बैठा बाघ, बाघिन भी साथ में, प्रशासन ने दी हिदायत
सतना। सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर मझगवां कस्बे के पास हजारा नाले पर बाघ-बाघिन के बैठे होने से आने-जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि कई लोगों ने मोबाइल फोन से बाघ-बाघिन के फाेटो खींचे। पुलिस ने मझगवां के पास प्वाइंट लगाकर वाहन चालकों को हिदायत दी। जंगल में करीब एक दर्जन बाघ इन दिनों विचरण कर रहे हैं। वन संरक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि पुलिस और प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है।
कटनी : महिला पर बाघ का हमला, मौत
घुघरी के जंगल में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे बाघ के हमले में रोशनी आदिवासी (25) की मौत हो गई। वह लकड़ी बीनने गई थी।