सिर में गोली लगने के बाद भी शहीद रमेश ने मार गिराया एक आतंकी


सिर में गोली लगने के बाद भी शहीद रमेश ने मार गिराया एक आतंकी


शाहिद की जज्बे की कहानी







श्रीनगर। पटना एयरपोर्ट पर शहीद सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन का शव लाया गया। यहां उनका राजकीय सम्मान किया गया।यहां उन्हें सलामी देकर आखिरी विदाई दी गई। शहीद रमेश का शव आज बिहार के आरा जिले में उनके पैतृक आवास पर ले जाया जाएगा। उनकी शहादत को पूरा हिंदुस्तान याद कर रहा है।शहीद रमेश रंजन का आज उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।। 

जज़्बे की कहानी:-

स्कूटी से उतरते ही पहने आतंकी ने नाके पर तैनात जवान पर फायर कर दिया। गोली सीआरपीएफ की 73वीं वाहिनी के कांस्टेबल रमेश रंजन के सिर में लगी, लेकिन रमेश ने तुरंत राइफल संभाली और जवाबी फायर झोंक दिया। गिरते-गिरते वह एक आतंकी को निशाना बना चुके थे। इसके बाद उनके साथी भी सचेत हो गए और दो आतंकियों को घेर कर ढेर कर दिया गया। वहीं, एक अन्य जख्मी हालत में पकड़ा गया। इस बीच, रमेश रंजन अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे शहीद लाया करार दे दिया।

आइजी सीआरपीएफ रवि दीप साही ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जख्मी होने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी। उसकी बहादुरी के कारण ही दो आतंकी मारे गए हैं। शहीद रमेश को दोपहर बाद हुमहामा में आयोजित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह में अंतिम विदाई दी गई। आइजी सीआरपीएफ रविदीप साही समेत सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ विमान के जरिए दिल्ली ले जाया गया।

आइजी सीआरपीएफ ने शहीद के श्रद्धांजलि समारोह में कहा कि शहीद कांस्टेबल रमेश रंजन ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आतंकियों का मुकाबला किया। वह जख्मी होने के बावजूद लड़ा। उसकी बहादुरी और कुर्बानी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि आतंकी हमले के समय नाके पर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 13 सीआरपीएफ कर्मी तैनात थे। शहीद रमेश रंजन एक माह बाद 31 साल के होने वाले थे। महानिदेशक सीआरीएफ एपी महेश्वरी ने रमेशरंजन की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले मैं अपने एक भाई को सलाम करता हूं। इस संकट की घड़ी में हम शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं।




Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image