सरस्वती नदी के किनारे दौलतगंज क्षेत्र की 200 साल पुरानी छतरियां गुमटियों से घिरीं

सरस्वती नदी के किनारे दौलतगंज क्षेत्र की 200 साल पुरानी छतरियां गुमटियों से घिरीं


इंदौर । सरस्वती नदी के किनारे चंपाबाग, दौलतगंज क्षेत्र में बनीं लगभग दो सौ साल पुरानी छतरियां अतिक्रमण की चपेट में हैं। इनके चारों ओर गुमटियों और अटालों का साम्राज्य है। दुकानों, गुमटियों के बीच गुम हो चुकीं इन छतरियों के बारे में कई लोगों को जानकारी भी नहीं हैं। क्षेत्र के देवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पिछले कई सालों से इन छतरियों में लोगों का आना-जाना बंद है। यदि इन्हें तरीके से संवारा जाए तो ये पर्यटन का केंद्र बन सकती हैं। गौरतलब है कि मराठा शासन काल में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में राजाओं-महाराजाओं और उनके राज महलों में रहने वाले शूरवीरों की याद में इन छतरियों का निर्माण किया गया था।


निगम अधिकारियों को संवारने के लिए बोलूंगा : पार्षद


क्षेत्र के पार्षद अल्ताफ अंसारी ने बताया कि पिछले कई सालों से ये छतरियां इसी अवस्था में हैं। इनके जीर्णोद्धार का काम होना चाहिए। नगर निगम के अधिकारियों को आवेदन देकर इनके उचित रख-रखाव के बारे में बताऊंगा।