सरसों के खेत उग रहे थे अवैध हथियार

सरसों के खेत उग रहे थे अवैध हथियार


पुलिस पहुंची तो फरार हुए आरोपी





भरतपुर। आपने खेतों फल और सब्जी उगती देखी होगी, लेकिन राजस्थान के एक खेत मेसें हथियारो कि कच्ची पक्की फसल को बरामद किया है। राजस्थान के भरतपुर जिला पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए कामां थाना क्षेत्र के दांतका गांव में चल रही हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है।


पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं। पुलिस की कार्यवाही से मौके पर हडकंप मच गया। हथियार बनाने के आरोपी पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पिछा कर आरोपीयो को पकडने का प्रयास भी किया, लेकिन वो भागने में सफल रहे।


दांतका गांव के जंगल में चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र राजावत ने बताया कि दांतका गांव के जंगल में अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। जिस पर डीग और कामां सहित आस-पास के थानों कि पुलिस के साथ दांतका गांव के जंगल में दबिश दी गई। वहां सरसों के खेत में अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। दबिश कि भनक बदमाशों लगी तो वे वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से निर्मित और अर्धनिर्मित हथियारों के जखीरें समेत इन्हें बनाने की 10 मशीनें, 8 बैरल, रेती, फनर और ड्रिल बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


गत् दिनों भी पकड़ी गई थी अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री 


गत् दिनों भी पुलिस ने कामां और पहाड़ी क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया था। उस समय भी पुलिस केवल हथियार ही बरामद कर पाने में सफल हुई थी और आरोपी मौके से भाग गए थे।



Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image