सहरिया विकास अभिकरण द्वारा बसाहटों में की गई पेयजल की व्यवस्था
शिवपुरी। सहरिया विकास अभिकरण जिला शिवपुरी के माध्यम से सर्वेक्षण कराकर विकासखण्ड कोलारस के ग्राम कोटानाका, गुगवारा, कंचनपुूरा तथा विकासखण्ड बदरवास के ग्राम गरगटूशानी एवं कन्हेरा छपरा की अतिपेयजल समस्या ग्रस्त सहरिया आदिवासी बसाहटों में विकास अभिकरण मद से स्पोट सोर्स जलप्रदाय योजनाऐं स्वीकृत कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग शिवपुरी के माध्यम से क्रियान्वयन कराया गया है। जिसके माध्यम से वर्तमान में सहरिया आदिवासी बसाहटों से नल से जल प्रदाय किया जा रहा है। सहरिया आदिवासियों हेतु यह एक अनुकरणीय सराहनीय कार्य जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के मार्गदर्शन में सहरिया विकास अभिकरण के सौजन्य से अनुविभाग कोलारस में किया गया है।