सागर में काेचिंग जा रहे दो छात्रों को कार ने कुचला, लोगों ने जलाया वाहन

सागर में काेचिंग जा रहे दो छात्रों को कार ने कुचला, लोगों ने जलाया वाहन





सागर। माेतीनगर थाना क्षेत्र के इतवारी वार्ड में शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे घर से कोचिंग जा रहे दो छात्रों को चालक ने तेज गति व लापरवाही से कार चलाकर कुचल दिया। घटना से गुस्‍साए लोगों ने कार में आग लगा दी। गंभीर रुप से घायल दोनों छात्रों को भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दो युवक कार छोड़कर भाग गए।


जानकारी के अनुसार बल्लभनगर वार्ड निवासी भूपेंद्र सूर्यवंशी उम्र 16 साल और नमन यादव उम्र 16 साल, दोनों ज्वाय चैंपियन स्कूल में कक्षा 6 वीं के छात्र हैं। ये दोपहर करीब 3 बजे घर से काेचिंग में पढ़ने के लिए निकले थे। रास्ते में दाेनों चाट की गुमटी पर पानीपुरी खाने लगे।



इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार ने दोनों छात्रों को टक्‍कर मारकर कार चाट की गुमटी से टकरा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों छात्र कार के नीचे आ गए थे। उन्हें लोग निकालकर निजी अस्पताल ले गए। इस दौरान घटना से गुस्साए लोगों ने कार में आग लगा दी।


घटना की सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर लारी बुलाकर आग पर काबू पाया, कार पूरी तरह से जल गई है।


नमन के भाई मनाेज के मुताबिक कार नंबर एमपी-04 सीजी-2430 है। कार का वर्ष 2013 से बीमा नहीं कराया और कार न ही दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर की गई थी। कार को घटना के समय वल्लभ नगर वार्ड निवासी नीतिन करोसिया चला रहा था, उसके साथ रिषभ कनौजिया कार में बैठा था।




Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image