रायसेन में अधिकारियों ने रोका एक नाबालिग का विवाह

रायसेन में अधिकारियों ने रोका एक नाबालिग का विवाह


अब बालिग होने पर होगी शादी


रायसेन। जिले के बेगमगंज विकासखंड के खजुरिया बरामदगढ़ी गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का विवाह महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से रुकवाया। बेगमगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी नादरा खान ने बताया कि कल उन्हें एसडीएम कार्यालय से सूचना मिली कि जिले के खजुरिया बरामद गढ़ी गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है। इसके बाद विभाग की टीम लड़की दीपाली लोधी के गांव पहुँची, जहां लग्न का कार्यक्रम चल रहा था। लड़की का विवाह 10 फरवरी को होना था।विभागीय अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को रूकवाया और मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के लोगों को समझाया कि वर एवं वधु के बालिग होने पर ही शादी की जाए। इसके बाद पंचनामा बनाकर दोनों पक्षों एवं ग्रामवासियों के हस्ताक्षर इस आश्वासन के साथ लिए गए कि दोनों के बालिग होने तक उनका विवाह संपन्न नहीं कराया जाएगा।