पत्नि बिना बताए भंडारे में गई तो नाराज पति ने बल्ले से धुना, ग्वालियर रैफर
शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाने से आ रही हैं कि सतनवाडा कस्बे में निवासरत एक पति ने नाराज होकर अपनी पत्नि की इस कारण बुरी तरह बल्ले धुन दिया कि वह बिना बताए किसी भंडारे में चली गई थी। इस मारपीट में पत्नि बुरी तरह घायल हो गई उसको ईलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया हैं।
सतनवाड़ा निवासी अमरवती पत्नी प्रेमचंद धाकड़ 1 फरवरी को वरकेश्वर मंदिर पर भंडारे में भोजन प्रसादी लेने चली गई। इस बात से पति प्रेमचंद धाकड़ नाराज हो गया और उसी रात क्रिकेट के बल्ले से अमरवती की बेहरमी से मारपीट कर दी।
सतनवाड़ा निवासी अमरवती पत्नी प्रेमचंद धाकड़ 1 फरवरी को वरकेश्वर मंदिर पर भंडारे में भोजन प्रसादी लेने चली गई। इस बात से पति प्रेमचंद धाकड़ नाराज हो गया और उसी रात क्रिकेट के बल्ले से अमरवती की बेहरमी से मारपीट कर दी।