परफ्यूम इस्तेमाल करने का सही तरीका
पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस के लिए तैयार होना हो, परफ्यूम आपके जीवन में एक अहम हिस्सा निभाता है। पर क्या आप जानते हैं जाने-अनजाने आपका फेवरेट परफ्यूम दूसरों के सामने आपके व्यक्तित्व के कई रहस्यों से पर्दा उठा रहा होता है। जी हां हर व्यक्ति के लिए उसका परफ्यूम उसका सिगनेचर स्टाइल जा होता है। आइए जानते हैं आखिर कैसे।
परफ्यूम को बनाएं सिगनेचर स्टाइल
हर व्यक्ति को परफ्यूम का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका पसंदीदा परफ्यूम आपकी पर्सनैलिटी को ही बयां करने वाला होना चाहिए। यदि आप स्वभाव में रोमांटिक है, हंसमुख हैं या फिर बिंदास हैं तो अपने स्वाभाव के हिसाब से ही अपने परफ्यूम का चुनाव करें।
रूमानियत वाले लोगों को फ्लोरल महक वाले परफ्यूम जैसे जैसमिन, रोज, लिली जैसी खुशबु वाले परफ्यूम तो ऊर्जा से भरपूर लोगों के लिए नींबू की तीखी महक फबेंगे। अगर आप बेहद संजीदा रहने वाले व्यक्ति हैं तो आपके लिए वुडी स्मैल अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सुगंध धीरे-धीरे फिर आपकी पहचान बन जाती है।
किस कोड का क्या होता है मतलब
अक्सर परफ्यूम खरीदते समय लोगों के दिमाग में पहला ख्याल उसकी खुशबू को लेकर ही आता है कि आखिर उस परफ्यूम की खुशबू आपको कितनी देर तक बरकरार रखेगी। ऐसे में आपकी ये उलझन दूर करते हुए आपको बता दें कि अगर आपकी परफ्यूम की बोतल में ओ डी कोलोन लिखा है तो परफ्यूम 2 घंटे तक टिका रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सिर्फ 5 फीसदी तेल में पानी और एल्कोहल को मिलाया जाता है।
अगर बोतल पर ओ डी ट्वायलेट लिखा हो तो उसमें 8 प्रतिशत तेल मौजूद होने की वजह से वो 4 घंटे तक टिका रहता है। जबकि ओ डी परफ्यूम में करीब 18 प्रतिशत तेल मौजूद होता है और इसकी खुशबू 6 घंटों तक बनी रहती है। वहीं अगर बात करें बोतल पर सिर्फ परफ्यूम लिखे 15 से 30 प्रतिशत तक मौजूदा तेल वाले परफ्यूम की तो उसकी महक पूरे दिन आपको महकाती रहेगी।