पंडोखर सरकार के नाम से विख्यात संत गुरुशरण शर्मा के तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचला,मौत
भाण्डेर / मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पंडोखर थाना क्षेत्र के समथर तिराहे के पास बुधवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी हादसा इतना भयावह था कि बाइक पर सवार हेमंत यादव ने मौके पर दम तोड़ दिया वही, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया
मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
वाहन पंडोखर सरकार के नाम से विख्यात संत गुरुशरण शर्मा के नाम दर्ज..........
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन पंडोखर क्षेत्र में रहने वाले संत गुरुशरण दास के नाम दर्ज है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है
वहीं स्कॉर्पियो वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
दूसरे घायल को भी मृत घोषित किया.........
सूचना मिलने पर पंडोखर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए नजदीक के भांडेर अस्पताल के लिए रवाना किया
युवक की हालत इतनी गंभीर थी कि उसने रास्ते पर दम तोड़ दिया अस्पताल में डॉक्टर ने पीयूष श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया।