निगम ने शुरू किया मुक्तिधामों का सुधार; तिलक नगर में 30 लाख से दो शेड लगाए

निगम ने शुरू किया मुक्तिधामों का सुधार; तिलक नगर में 30 लाख से दो शेड लगाए


इंदौर । शहर के मुक्तिधामों को संवारने के लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में एक करोड़ रुपए से तिलक नगर, बिचौली मर्दाना और विजय नगर मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। बिचौली मर्दाना और विजय नगर मुक्तिधाम का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में हर विधानसभा के एक-एक मुक्तिधाम को संवारा जाएगा।


नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रही अरुण जैन हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर के एमडी अरुण जैन ने बताया मुक्तिधामों पर सुधार काम निगमायुक्त आशीष सिंह के निर्देश पर किया जा रहा है। तिलक नगर मुक्तिधाम में 30 लाख रुपए की लागत से दो शेड लगाए हैं। 8 लाख रुपए से शोक सभागृह का जीर्णोद्धार किया है। 5 लाख रुपए की लागत से नया कार्यालय बनाया है। मालूम हो, मुक्तिधामों की बदहाली का मामला भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था।