मटकुली के जंगल में बाघ ने किया महिला का शिकार; ग्रामीणों ने वन विभाग के इको सेंटर में तोड़फोड़ कर आग लगाई

मटकुली के जंगल में बाघ ने किया महिला का शिकार; ग्रामीणों ने वन विभाग के इको सेंटर में तोड़फोड़ कर आग लगाई


होशंगाबाद। जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगे मटकुली क्षेत्र में एक बाघ ने महिला पर हमला कर बुरी तरह से नोंच डाल। इससे महिला की मौत हो गई, उसकी क्षत-विक्षत लाश जंगल में मिली है। घटना से गुस्साए लोग मटकुली में वन विभाग के इको सेंटर पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ की और आग लगा दी। ग्रामीणों ने पूरे इको सेंटर के दरवाजे तोड़े और खिड़कियों के कांच फोड़ दिए। इसके बाद लोगों ने मटकुली तिराहे पर जाम लगा दिया है, जिससे आवागमन प्रभावित हाे रहा है।


पिपरिया के महंदीखेड़ा गांव में शुक्रवार को सुबह बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई। महिला का शव मटकुली क्षेत्र के जंगल में मिली है। बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़े गए बाघ ने महिला पर हमला किया है। महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत थी। इलाके में बाघ के लगातार मूवमेंट से गांव वाले घबराए हुए हैं। गुरुवार को भी बाघ ने मटकुली के पिसुआ गांव में 2 गायों का शिकार किया था।


फारेस्ट इको सेंटर में तोड़फोड़
महिला के शव की हालत देखकर गांव वाले नाराज हो गए। उन्होंने मटकुली वन विभाग के इको सेंटर पर हमला कर दिया और दफ्तर में आगजनी और तोड़फोड़ कर दी। उनके हाथ जो सामान आया, उसे तोड़ दिया। इको सेंटर के सभी कमरों के गेट तोड़ दिए गए, खिड़कियों के कांच तोड़ दिए गए और काफी देर तक हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थे। वन विभाग का अमला मौके पर नहीं मिला।


वन विभाग ने कराई थी मुनादी, दो गायों को शिकार किया था


बाघ इसी प्रकार से अपने इलाकाे का दायरा (टेरेटरी) बढ़ा रहे हैं। पिसुआ में गायों के एक समूह पर बाघ ने गुरुवार को अलसुबह हमला कर दो गायों का शिकार किया था। जिस वक्त बाघ ने गाय के समूह पर हमला किया उस समय तुलसीराम नाम का एक युवक पास में ही था। उसने जैसे ही यह माजरा देखा वह घबराकर भागा। इससे उसका शरीर कई जगह छिल गया। बाघ काे सक्रिय देख वन विभाग ने क्षेत्र में मुनादी करवा दी है।


Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image