मंशापूर्ण मंदिर पर राठौर परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


मंशापूर्ण मंदिर पर राठौर परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


निकली कलश यात्रा






शिवपुरी। शहर में धर्म की प्रभावना को बढ़ाते हुए ददौई वाला राठौर परिवार द्वारा भव्य श्रीमद् भागवत कथा, महामृत्युंजय पाठ एवं गीताजी पाठ का आयोजन स्थानीय श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर एबी रोड़ पर किया गया है। जहां कथा प्रारंभ से पूर्व राज राजेश्वरी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल श्रीमंशापूर्ण मंदिर पहुंची। यहां कथा का वाचन व्यासपीठ से पं. श्री प्रहलाद जी महाराज (श्रीवृन्दावन धाम) के मुखारबिन्द से की जाएगी। इस अवसर पर सभी नगरवासियों से कथा में शािमल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह राठौर परिवार द्वारा किया गया है। नगर में निकली इस कलश यात्रा का समाज बन्धुओं एवं कथा आयोजक परिवार द्वारा पुष्प वर्षा के साथ किया गया। कथा के प्रारंभ दिन श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताया गया जिसमें कथा के आयोजन एवं उसका श्रवण करने वाले सभी धर्मप्रेमीजन भी इस कथा के श्रवण से पुण्य लाभ अर्जित करते है। इसलिए कथा का धर्मलाभ केवल आयोजक परिवार ही नहीं बल्कि समस्त प्राणी भी इस आयोजन में शामिल होकर लाभार्थी बन जाते है और ईश्वर की आराधना करते है।