खुद की मान्यता नहीं और 30-30 हजार में स्कूल की फ्रेंचाइजी दे रहा था
ने किया भंडाफोड
शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर मंदिर के सामने से आ रही है। जहां आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की सक्रियता ने एक फर्जी स्कूल संचालक की पोल खोलकर रख दी। इस मामले की सूचना शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रशासन को दी।
जहां प्रशासन ने डीईओ सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर भेजा। परंतु प्रशासनिक अपने को भी उक्त फर्जी संस्था के संचालक ने गुमराह कर दो घंटे में कागजात उपलब्ध कराने की बात कही। परंतु खबर लिखे जाने तक 4 घंटे बीत जाने के बाद भी उक्त स्कूल संचालक कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को सूचना मिली कि एक अखबार में बडा विज्ञापन जारी कर एक स्कूल मुम्बई टॉप 30 गुरूकुलम के नाम से महज एक कमरे में स्कूल के संचालन के साथ साथ शहर के भोले भाले युवा और युवतीयों को गुमराह कर 30-30 हजार रूपए लेकर उन्हें स्कूल संचालन की ट्रेनिंग दे रहे है। जब इस सूचना पर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम पहुंची तो उक्त स्कूल में युवा और युवतीयों को गुमराह कर उनसे रूपए ऐंठ रहे है।
तत्काल इस मामले की सूचना शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा सहित थाना प्रभारी फिजीकल सुनील खेमरिया को दी। जिसपर से तत्काल फिजीकल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।