केबल माफिया ACN नेटवर्क का संचालक संजीव अग्रवाल अब तक फरार

केबल माफिया ACN नेटवर्क का संचालक संजीव अग्रवाल अब तक फरार


दूसरे राज्यों की पुलिस भी कर रही तलाश





इंदौर। धोखाधड़ी के आरोपी एसीएन नेटवर्क के संचालक केबल माफिया संजीव अग्रवाल को सागर पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि संजीव अग्रवाल इंदौर से ही बैठकर अपना पूरा कारोबार संचालित कर रहा है।


हालाकि,सागर पुलिस 3 फरवरी को रात में संजीव अग्रवाल के लसुड़िया स्थित घर पर दबिश देने के लिए आई थी। लेकिन संजीव अग्रवाल यहां से फरार हो गया। वहीं इसके बाद से अब तक सागर पुलिस ने संजीव अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।


संजीव अग्रवाल का हिरानगर थाना क्षेत्र में केबल का दफ्तर है और यहीं से उसका पूरा कारोबार संचालित हो रहा है। ये केवल एक मामला नहीं है जिसमें संजीव अग्रवाल की तलाश की जा रही है। संजीव अग्रवाल के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी मामले दर्ज है।


संजीव अग्रवाल आदतन बदमाश किस्म व्यक्ति है। हाल ही में बदनावर के एक केबल ऑपरेटर को भी धमकाया था। जिसका ऑडियों भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा इंदौर के खजराना थाने में संजीव अग्रवाल से जुड़े सचिन धुप्पड़ के खिलाफ भी मामला दर्ज है वह भी फरार चल रहा है।


सचिन धुप्पड़ ने अशोक लोहिया के घर में जाकर मारपीट की थी। वहीं,उसे धमकाया था। संजीव अग्रवाल और सचिन धुप्पड़ दोनों की ही पुलिस तलाश कर रही है। संजीव अग्रवाल के खिलाफ सागर के केबल ऑपरेटर लक्की राजपुत ने एक करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।


लक्की का भी आरोप है, कि संजीव अग्रवाल ने 2014 में केबल नेटवर्क देने के नाम पर उसके साथ एक करोड़ की धोखाधड़ी की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संजीव अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए और भी ज्यादा स्ट्रांग टीम बनाई जाएगी।




Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image