इंदरगढ़ से उड़ीना रोड एवं भापरदा गांव से तालगांव रोड ठीक कराने के निर्देश 

इंदरगढ़ से उड़ीना रोड एवं भापरदा गांव से तालगांव रोड ठीक कराने के निर्देश 

दतिया।  यहां हाल ही में संपन्न हुई जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में  जिले में इंदरगढ़ से उड़ीना तक के रोड में गड्ढ़ों तथा भापरदा गांव से तालगांव रोड पर थरेट से पहाड़ी, बसईजीव, डिरोलीपार से खमरोली रोड का मुद्दा उठाते हुए इन्हें ठीक कराने पर बल दिया गया। जिस पर इन्हें ठीक कराने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष ने की। 
    बैठक में अनुसूचित जाति बस्ती जिगना में शांतिधाम बनाए जाने के निर्देश दिए गए तथा लाला के ताल से मैन हाईवे तथा सेवढ़ा चुंगी पर रोड ठीक कराने की लोक निर्माण विभाग को हिदायत दी गई। 
बैठक में खेतों में किसानों द्वारा पलारी नरवाई जलाए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही ग्राम पंचायतों में ट्रेक्टरों में पंप लेजम सहित व्यवस्था करने पर बल दिया गया, ताकि आगजनी की रोकथाम में मदद मिल सके। बैठक में मनरेगा का 2020-20 का लेबर बजट अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया और जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के बजट का अनुमोदन किया गया।