इनरव्हील क्लब शिवपुरी डिस्ट्रीक्ट 305 की डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन की अधिकारिक यात्रा संपन्न


इनरव्हील क्लब शिवपुरी डिस्ट्रीक्ट 305 की डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन की अधिकारिक यात्रा संपन्न







शिवपुरी । इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन व डिस्ट्रीक्ट सचिव अधिकारिक यात्रा पर शिवपुरी आई। यहां इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती राखी जैन व सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे द्वारा डिस्ट्रीक्ट 305 की चेयरमैन श्रीमती रचना सांघी व डिस्ट्रीक्ट सेकेट्री श्रीमती राखी देसाई के शिवपुरी आगमन पर स्थानीय होटल टूरिस्ट विलेज में स्वागत किया तत्पश्चात अधिकारिक यात्रा पर आई डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन व सचिव द्वारा संयुक्त रूप से मॉं सरस्वती का पूजन कर इनरव्हील क्लब की सेवा गतिविधियों को जाना व शिवपुरी में संचालित सेवा कार्यों को लेकर इनरव्हील क्लब अध्यक्षा राखी जैन व सचिव मोनिका चौकसे द्वारा किए गए सेवा कार्येां का ब्यौरा देते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान डिस्ट्रीक्ट सचिव श्रीमती राखी देसाई ने कहा कि इनरव्हील क्लब द्वारा समाज के असहाय व पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद कर सेवा कार्य किए जा रहे है जो कि सराहनीय है। डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन श्रीमती रचना सांघी ने अपने संबोधन में कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा ही हमारा प्रथम दायित्व है और इनरव्हील क्लब अपने सिद्धांतों पर चलकर इस पुनीत कार्य को पूर्ण तनमयता के साथ कर भी रही है शिवपुरी में संचालित सेवा गतिविधियों को लेकर डिस्ट्रीक्ट को जो रिपोर्ट मिली है उसमें मिरेकल, मिशन ममता, रिमूव प्लास्टिक, सेव वाटर, ग्राम गोद लेकर विकास करना सहित शिक्षा व स्वास्थ्य में अनेकों कार्य किए गए है जो यह बताते है कि शिवपुरी की इनरव्हील क्लब अपने सेवा कार्यों से पीडि़त मानवता के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से कार्य कर रही है। चैयरमैन की अधिकारिक यात्रा के दौरान मंचासीन अतिथियों में कोषाध्यक्ष प्रिया अरोरा, वाईस प्रेसीडेंट कुसुम ओझा, आईएसओ रेणु सांखला, कार्यक्रम संयोजक कविता बिन्दल सहित इनरव्हील क्लब की ओर से श्रीमती कुसुम गुप्ता, रानी गोयल, चार्टर प्रेसीडेंट सीमा अरोरा, रितु गोयल, रागिनी गंगवाल, कल्पना गांधी, डॉ.अनीता वर्मा, नम्रता राठी, नीतू गोयल, नीलम अरोरा, प्रिया अरोरा, मीनाक्षी गोयल, शिखा अग्रवाल, सुनीता भाण्डावत, सुषमा अग्रवाल, सुनीता गौड़, व रोटरी क्लब की ओर से रोटरी क्लब अध्यक्ष.अध्यक्ष अजय बिन्दल, सचिव लव अग्रवाल, डॉ.ओ.पी.शर्मा, नन्दकिशोर राठी, आशीष जैन, डॉ.एम. डी.गुप्ता, नितिन चौकसे, समीर गांधी, मनोज मित्तल, डॉ.सुशील वर्मा, प्रदीप सांखला, मुकेश भाण्डावत, सर्वेश अरोरा, प्रदीप गौड़, दीपक अग्रवाल, सुशील गोयल, सुबोध अरोरा, कैलाश अग्रवाल, संजय सांड, राहुल गंगवाल, उत्तम बंसल आदि सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अल्का सांड व स्वाति जैन ने संयुक्त रूप से जबकि आभार प्रदर्शन वाईस प्रेसीडेंट कुसुम ओझा द्वारा व्यक्त किया गया।

सेवा गतिविधि के तहत प्रदान किया प्रोजेक्टरइनरव्हील क्लब की डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन व सचिव के आगमन पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा इस अवसर को स्मरणीय बनाए रखने के लिए सेवा गतिविधि भी की गई। जिसमें इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा एक प्रोजेक्टर साईंस कॉलेज के पास स्थित छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों के लिए एक नि:शुल्क प्रदान किया गया जो कि छात्रावास के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा अध्यापन कार्य कराने वाले शिवा पाराशर को दिया गया जो कि शिक्षा के क्षेत्र में इन छात्रों के लिए सदुपयोगी होगा जिससे वह इस प्रोजेक्टर के माध्यम से अपनी कार्यविधियों को संपन्न कर सकेंगें।

आईएसओ अवार्ड मिलने पर रेणु सांखला हुई सम्मानितडिस्ट्रीक्ट 305 एवं अन्य डिस्ट्रीक्ट द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की गई। जिसमें शिवपुरी इनरव्हील क्लब की स्क्रेप पेंटिंग प्रतियोगिता में दीप्ति त्रिवेदी को द्वितीय व राखी जैन को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। ग्वालियर कॉन्फें्र्रस में आयोजित पॉईम प्रतियोगिता व बेस्ट आईएसओ का अवार्ड रेणु सांखला को प्राप्त हुआ। इस मौके पर रेणु सांखला को सम्मानित भी किया गया।

कलाम लायब्रेरी में दान किया फर्नीचर, अनाथों को पालने वालों का हुआ सम्मानअब्दुल कलाम लायब्रेरी में फर्नीचर व न्यूज पेपर उपलब्ध कराए गए एवं 4 अनाथ बच्चों के लिए राशन की व्यवस्था एवं दो विवाहित जोड़े जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लिया उनका सम्मान भी डिस्ट्रीक्ट प्रेसीडेंट द्वारा किया गया।