इन गलतियों से रुठ जाती हैं लक्ष्मी

इन गलतियों से रुठ जाती हैं लक्ष्मी



शुक्र ग्रह और चंद्रमा की पूजा करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है लेकिन कुछ कार्यों के करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। कहा जाता है कि इससे घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। इसलिए भूलकर भी इन कार्यों को ना करें


घर के दक्षिण पूर्वी कोने में अर्थात आग्नेय कोण में जलभराव रखने से वहां वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिससे घर में हमेशा के लिए दरिद्रता का वास हो जाता है।


हर रोज रात में देर तक जागने और सुबह देर से उठने से भी शनि और चंद्रमा का दुष्प्रभाव आने के कारण घर में दरिद्रता आने लगती है।


घर में छोटी-छोटी बातों पर आपसी कलह के कारण भी घर की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होने लगती है।


घर में इधर-उधर गन्दे कपड़ों का होना तथा टूटी फूटी चीजों को जमा करके रखने से भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं।


खासतौर पर अपनी पत्नी का अपमान करने से मां लक्ष्मी आपके घर का रास्ता ही भूल जाती हैं और आपको धन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।


इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।



Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image