हड़ताल के नाम पर कुछ दूध विक्रेताओं का उपद्रव दुकानों पर पहुच कर फैलाया दूध प्रशासन मौन


हड़ताल के नाम पर कुछ दूध विक्रेताओं का उपद्रव दुकानों पर पहुच कर फैलाया दूध प्रशासन मौन







गाव से करैरा बधी देने आ रहे कुछ दूध बालो का जबरन रोक लिया रास्ता- 

-एक डेयरी संचालक अपने स्वार्थ सिद्ध करने कुछ दूधियों को नशा कराकर फैला रहा अव्यवस्थाएं-

 

करैरा (शिवपुरी)। कस्बे में हड़ताल के नांम पर कल से कुछ दूधियों का उपद्रव जारी है बताया जाता है कि कुछ दूधिए दूध का दाम बढ़ाने के लिए हड़ताल की बात कह कर गाव से कस्बे में घर-घर तक दूध देने आने बाले दूधियो को रास्ते मे रोककर उनका दूध फैला रहे है और उन्हें करैरा नही आने दे रहे है जबकि जिन दूध बालो की घरों तक बंधी है वह मिलने बाले दूध के दाम से संतुष्ट है। लेकिन फिर भी जबरिया उन पर दादागिरी की जा रही है। इन सब के पीछे कामाक्षा मंदिर के पास के पास के निवासी एक डेयरी संचालक का हाथ बताया जा रहा है जो कुछ उपद्रवी दूधियों को शराब पिलाकर अपने निजी लाभ के लिये उधम करा रहा है।

कल सुबह सहायता केंद्र पर चाय की दुकान चलाने बाले एक युवक की दुकान पर कुछ उपद्रवी दूधिए पहुचे और भगोने में रखा उसका पूरा दूध फैला दिया दूधियों की हड़ताल के पीछे उक्त डेयरी संचालक की रणनीति की कस्बे में चर्चा है जो कल टोड़ा पर टेंकर रख कर कुछ दूध बालो से दूध लेता भी देखा गया और उस पर कुछ लोगो को नशा कराकर गाव से आने बाले बंधी के दूधियों को रोकने परेशान करने का आरोप भी लग रहा है। 

स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस मामले पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए और उपद्रव कर परेशान करने बालो के विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिए साथ ही पूरे मामले में षड्यंत्रकारी डेयरी संचालक की डेयरी की जांच भी कर उसके खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए यदि जनता इससे परेशान होती है और स्थिति बिगड़ती है तो प्रशासन ही इसके लिए जिम्मेदार होगा।




Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image