द्वितीय चरण में जिले में 4 हजार से अधिक किसानों का 21.38 करोड़ का ऋण माफ
मध्य प्रदेश में चरणबद्ध ढंग से हो रहा है किसानों का ऋण माफ - सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री
दतिया। सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ करने का जो वादा किया गया था, उसको सरकार द्वारा चरणबद्ध ढंग से माफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के बाद अब द्वितीय चरण में किसानों का एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है और कर्ज माफी का तृतीय चरण अप्रैल अथवा मई माह में शुरू हो जाएगा। सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री आज भाण्डेर जनपदीय अंचल के ग्राम सालोन-बी में किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण-पत्र बांट रहे थे।
समारोह में भाण्डेर एवं सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 4 हजार 181 किसानों को 21.38 करोड़ रूपये के कर्ज माफी के प्रमाण-पत्र बांटे गए। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, सेवढ़ा विधायक श्री घनश्याम सिंह, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, श्री नाहर सिंह, श्री मुरारीलाल गुप्ता समेत विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री ने साफ किया कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि कर्ज माफ नहीं होगा। जबकि वास्तविकता यह है कि कर्ज माफी के प्रथम चरण में 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ किया जा चुका है। द्वितीय चरण में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा। आज द्वितीय चरण में ही यहां किसानों का ऋण माफ किया जा रहा है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऋण माफी पा चुके किसानों के बारे में संबंधित बैंक शाखाओं में सूचना भिजवा दें कि किसानों का ऋण माफ हो चुका है और उनके खातों में यह रकम पहुंचाई जा रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार ने वचन पत्र में जो वादे किए हैं, उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहॅू के बकाया बोनस का पैसा भी दिलवाया जाएगा।
सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री ने ध्यान आकर्षित कराने पर कहा कि इस क्षेत्र में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भाण्डेर एवं दवोह के बीच विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसकी घोषणा ऊर्जा मंत्री द्वारा की जा चुकी है। इसका निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र को पर्याप्त बिजली मिलने के साथ-साथ बोल्टेज की समस्या भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में उपज की खरीदी पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी पूरा ध्यान दें, ताकि खरीदी प्रक्रिया का अपात्र लोग लाभ ना उठा सकें।
क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश की जनहितेषी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने वचन-पत्र में किसानों के फसल ऋण माफी का किसानों से जो वादा किया था, उसको पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में 50 हजार रूप्ये तक का ऋण माफ किया जा चुका है। द्वितीय चरण में पचास हजार से एक लाख रूपये तक के ऋण माफी की प्रक्रिया चल रही है। तृतीय चरण में दो लाख रूपये तक के ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू होगी।
श्रीमती सरोनिया ने फसल ऋण माफी योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को बधाई दी और कहा कि यह सरकार किसान हितेषी एवं जनहितेषी सरकार है। सरकार द्वारा आमलोगों के कल्याण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
सेवढ़ा विधायक श्री घनश्याम सिंह ने कहा कि जनता से वचन-पत्र के जरिए जो वादे किए गए थे, उनको सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण का कार्य शुरू हो चुका है। तृतीय चरण में दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ होगा।
सेवढ़ा विधायक श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है और चौबीस घंटे किसानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, उस पर अमल भी करती है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे फसल ऋण माफी का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है और आगे से लोगों को भरपूर बिजली प्राप्त होगी। समारोह को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और फसल ऋण माफी योजना पर प्रकाश डाला।