चीन से लौटे युवक को कोरोना वायरस के संदेह में जिला अस्पताल में भर्ती कराया
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जबलपुर। चीन से लौटे जबलपुर निवासी एक युवक को कोरोना वायरस के संदेह में जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। युवक का सैंपल पुणे भेजा गया है, यहां से आने वाली रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी कि उसे कोरोना वायरस है या नहीं। रिपोर्ट के लिए कम से कम एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। चीन से लौटे युवक के जबलपुर आने के बाद से कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इंदौर और उज्जैन के बाद जबलपुर में कोरोना का संदिग्ध पाया गया है।
जिला अस्पताल में बनाया गया आइशोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस को लेकर नेता सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जहां पर इस दौरान मेडिकल के कर्मचारियों और मरीजों को कोराना वायरस संक्रमण के खतरे से आगाह करते हुए आवश्यक जानकारियां दी गईं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में पल-पल हो रहे बदलाव के कारण स्वाइन फ्लू का भी खतरा सामने आ रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला अस्पताल विक्टोरिया व नेताजी सुभाषचंद बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
कोरोना को लेकर हेल्पलाइन नंबर - 104 जारी
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने दो दिन पहले कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट और अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही विदेशों से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है। हेल्प लाइन नंबर- 104 भी जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार इसे लेकर विभाग से चर्चा कर रहे हैं और हर जानकारी ले रहे हैं. मंत्री ने बताया कि सरकार इसे लेकर बेहद गम्भीर है.
स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
विक्टोरिया अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. आरके पहारिया ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, हाथ न मिलाएं और गले न लगाएं। इसके अलावा हाथों को स्वच्छ पानी से धोएं। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। साथ ही बताया गया है कि मास्क का उपयोग करें और किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें।