चौथे जल महोत्सव में एक दिन भी नहीं हुई बुकिंग

चौथे जल महोत्सव में एक दिन भी नहीं हुई बुकिंग


4 करोड़ के दो हाउस बोट हुए जर्जर, सड़ गई छतरी


खंडवा । मप्र का गोवा कहे जाने वाला पर्यटन स्थल हनुवंतिया वीरान सा हो चुका है। देशी-विदेशी सैलानियों के लिए हनुवंतिया में जुटाए गए मनोरंजन के संसाधन अब कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं। चार करोड़ की लागत से बने दो हाउस बोट को एक भी पर्यटक नहीं मिल पाया।


चौथे जल महोत्सव-2020 में एक भी दिन इसकी बुकिंग नहीं हुई। क्योंकि कबाड़ हो चुके हाउस बोट की मरम्मत पर पर्यटन विभाग ने भी ध्यान नहीं दिया। अब भी यह हाउस बोट हनुवंतिया में किनारे पर खड़ा है। चार करोड़ की लागत से बने दो हाउस बोट महज तीन साल में देखरेख के अभाव में जर्जर हो गए। केरल की कला को बांस और नारियल के पेड़ों से सहेजने वाले हाउस बोट की छतरी जगह-जगह से फट गई। इसकी मरम्मत कराने की जगह पर्यटन विभाग के अधिकारी जर्जर हिस्से को पॉलीथिन से ढंककर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।


नहीं हुई हाउस बोट की बुकिंग


हाउस बोट की बुकिंग इस बार नहीं हुई। अब हाउस बोट को सैलानी में चलाएंगे। इसलिए अभी मरम्मत नहीं कराई।  एसके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र पर्यटन विभाग, इंदौर