भीषण हादसा में दो की गई जान तेज रफ्तार ट्रोला ने कार में मारी टक्कर
दतिया । सेंवढ़ा-मौ रोड पर भीषण हादसा में दो की गई जान। तेज रफ्तार ट्रोला ने कार में मारी टक्कर।
कार में सवार श्रीमती पप्पी पत्नी अयुष खान निवासी मोहना और संतोष पुत्र बालकिशुन भारद्वाज की गई जान।अपने बेटे की बारात लेकर जा रही थी महिला तभी हुआ दर्दनाक हादसा। पुलिस ने ट्रोला को जब्त कर आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का प्रकरण।