बहन से छेड़छाड़ करने पर गुस्साए भाइयों ने युवक काे घर से बुलाकर गला रेता

बहन से छेड़छाड़ करने पर गुस्साए भाइयों ने युवक काे घर से बुलाकर गला रेता


मृतक की दो दिन बाद थी शादी


नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में बहन पर बुरी नजर रखने और छेड़छाड़ करने वाले दूल्हे की दो भाइयों ने हत्या कर दी। दोनों भाइयों में एक आरोपी नाबालिग है। घटना नागदा से 15 किमी दूर गांव हिड़ी में बुधवार रात 11 बजे हुई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित इन्हें पनाह देने वाले दिनेश चौधरी व एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।


एएसपी आकाश भूरिया ने बताया बुधवार रात 11 बजे हत्या हुई थी। हत्या के बाद आरोपी संदीप और नाबालिग भाई बाइक से गांव नारायण पहुंचे। यहां एक अन्य नाबालिग रिश्तेदार से कार लेकर दोनों बांदका में जाकर छिप गए। आरोपियों ने बताया शहजाद नाबालिग की बहन को परेशान करता था। इसलिए उन्होंने हत्या की योजना बनाई थी। संदीप मोबाइल का पैटर्न लॉक खुलवाने के बहाने उसे लेकर आया। उसके बाद लोहे के बक्के व चाकू से हत्या की। हत्या के बाद संदीप के भाई दिनेश से साफ कपड़े मंगवाकर पहने व बाइक से फरार हो गए। आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल हथियार रमेश माली के कुएं के पास छिपा दिए। मृतक का मोबाइल गांव के तालाब में फेंक दिया।


दो दिन बाद हाेना था निकाह
सत्तार खान के 2 बेटे और 2 बेटी हैं। सबसे बड़ा शहजाद था, जो गांव के ही राजेंद्र सिंह का ट्राॅला चलाता था। शहजाद दो या तीन दिन में एक बार गांव लौटता था। उसका निकाह 9 फरवरी को रतलाम जिले के पंचेड़ गांव में होना था। निकाह की तैयारियों के बीच शहजाद को दो वक्त की हल्दी भी लग चुकी थी। शहजाद की छोटी बहन अफसाना का निकाह खजूरिया के नौशाद मंसूरी से तय हुआ। बरात 11 फरवरी को आना है। अफसाना को भी हल्दी लग चुकी है। अब अफसाना का निकाह सादगी से होगा।


मृतक के परिजनों ने हत्यारों को चोर समझ पकड़ा था
शहजाद के भाई शरीफ ने बताया संदीप और नाबालिग शहजाद की हल्दी कार्यक्रम में आए थे। बुधवार रात 10 बजे संदीप शहजाद के पास आया तो वह उनके साथ चला गया। कुछ देर बाद एक अन्य समाज में बरात आने पर डीजे का शोरगुल हो रहा था। आसिफ और समरोज मृतक के परिचित के घर के पीछे गए तो उन्होंने दो युवकों को कुएं के पास छिपते देखा। आसिफ व समरोज को लगा चोर है। उन्होंंने दोनों को पकड़ भी लिया लेकिन पता नहीं था यह शहजाद की हत्या कर भाग रहे हैं।


Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image