ATM लुटेरों ने सरिये से हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल किया

ATM लुटेरों ने सरिये से हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल किया


शिवपुरी। बदमाश और लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हैं वो सामने आने वाली बाधायों को हटाने में नही चुकतें फिर चाहें आम आदमी हो या प्रशासन का कोई व्यक्ति मामला
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है जहाँ एटीएम लूटने आये कुछ लुटेरे बदमाशों ने सरिये से पुलिसकर्मियों पर हमला करके घायल कर दिया घटना गुरुवार-शुक्रवार रात के बीच की बताई जा रही है।
जहाँ कोलारस में हाईवे के पास बने एटीएम को लूटने कुछ बदमाश देर रात पहुंचे, पुलिस को जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए
इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है,जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगें।


क्या है मामला............


जानकारी के अनुसार, कोलारस में देर रात कुछ बदमाश एटीएम लूटने पहुंचे, तभी उन पर पुलिस की नजर पड़ी
जब आरक्षकों ने उन चारों से पूछताछ कर रोकना चाहा तो इससे पहले ही उन्होंने उन पर सरिये से हमला कर दिया और उनकी राइफल छीनकर कुछ दूर फेंक दी।घटना में आरक्षक सुनील बंसल घायल हो गए और एक अन्य आरक्षक भी चोटिल हो गए।
हमले के बाद आरोपी कार मे बैठकर राजस्थान की ओर भाग गए। देर रात घायल सुनील को शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए आज सुबह चार बजे एसपी सुनील पांडे कोलारस पहुंचे और मौके का जायजा लिया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image