आईटीबीपी में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी


आईटीबीपी में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी







ग्वालियर। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर एक जवान ने 12 लाख रुपए की ठगी की है। घटना ग्वालियर कोटेश्वर कॉलोनी में मार्च 2019 की है। पीड़ित ने 28 जनवरी को जनसुनवाई में मामले की शिकायत की थी। जिस पर मंगलवार को पुलिस ने ग्वालियर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। उपनगर ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी निवासी अजीत सिंह कुशवाह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि मार्च 2019 में उसे आईटीबीपी के जवान भोलाराम शर्मा ने मुरैना निवासी राधारमण उपाध्याय से मिलवाया था। राधारमण ने खुद को आईटीबीपी में आरक्षक बताया था। साथ ही कहा था कि अभी वह गंगटोक सिक्किम में पदस्थ है। वहां बड़े-बड़े अफसरों से उसकी पहचान है। कुछ काम हो तो बताना। इस पर अजीत सिंह ने अपने मामा प्रेम नारायण व चचेरे भाई शिवम की नौकरी लगवाने के लिए कहा।

4 मार्च 2019 को दोनों की नौकरी लगवाने उसने 6 लाख रुपए नगद दिए। फिर कुछ दिन में 6 लाख रुपए और अपने स्टेट बैंक के खाते से ट्रांसफर किए। पर उस दिन के बाद जवान राधारमण ने न तो नौकरी लगवाई न ही रुपए वापस किया। जब पीड़ित दबाव बनाया तो आरोपित ने एक चेक दे दिया। पर समय पर वह चेक बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गया। इस मामले में 28 जनवरी को पीड़ित ने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी। जिस पर एसपी ग्वालियर ने जांच के निर्देश दिए थे। आज मंगलवार को ग्वालियर थाना पुलिस ने आईटीबीपी के जवान राधारमण उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।




Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image