400 लोगों को शादी के आमंत्रण भेजे
संदेश लिखा- 'वी सपोर्ट एनआरसी-सीएए'
शिवपुरी । कोलारस तहसील के देहरदा सड़क गांव में एक परिवार में 14 फरवरी को होने जा रही शादी के लिए रिश्तेदार और परिचितों को अनोखे निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं। कार्ड में सीएए और एनआरसी को लेकर संदेश दिया है। ऐसे 400 कार्ड छपवाकर लोगों को बांटे जा रहे हैं। दूल्हे के परिजन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में सार्थक कदम उठाया है। लेकिन, देश में कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोग सीएए और एनआरसी का विरोध कर माहाैल खराब करने पर तुले हैं।
देहरदा सड़क गांव में एमपी सिंह रघुवंशी की 16 फरवरी को कमलेश रघुवंशी से शादी होने जा रही है। इसके लिए परिजन रिश्तेदारी और परिचितों को कार्ड बांट रहे हैं। कार्ड में पीछे की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ लिखा "वी सपोर्ट एनआरसी-सीसीए''। दूल्हे के चाचा महेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि घुसपैठियों को देश से निकालने के लिए मोदी सरकार ने कदम उठाया है, जिसका हम समर्थन करते हैं। इसीलिए शादी के कार्ड के माध्यम से सीएए और एनआरसी का समर्थन किया है। महेंद्र सिंह ने बताया कि वे खुद भाजपा के कार्यकर्ता हैं।
विधायक रघुवंशी ने फेसबुक पर लिखा- यह पहल स्वागत योग्य है
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने फेसबुक अकाउंट पर कार्ड के साथ पोस्ट डाली है। जिसमें विधायक ने लिखा है कि हमारे कोलारस क्षेत्र के युवा एमपी रघुवंशी देहरदा जिनकी शादी 16 फरवरी 23020 की है, उन्होंने अपने शादी के निमंत्रण कार्य पर वी सपोर्ट सीएए एवं एनआरसी लिखकर अपने एक अलग अंदाज में मोदीजी का समर्थन किया है। चुनिंदा राजनीतिक दलाें को भी आम जनता को भ्रामक प्रचार कर ना भड़काने की नसीहत दी है। यह पहल बहुत ही स्वागत योग्य है।