400 लोगों को शादी के आमंत्रण भेजे

400 लोगों को शादी के आमंत्रण भेजे


संदेश लिखा- 'वी सपोर्ट एनआरसी-सीएए'


शिवपुरी । कोलारस तहसील के देहरदा सड़क गांव में एक परिवार में 14 फरवरी को होने जा रही शादी के लिए रिश्तेदार और परिचितों को अनोखे निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं। कार्ड में सीएए और एनआरसी को लेकर संदेश दिया है। ऐसे 400 कार्ड छपवाकर लोगों को बांटे जा रहे हैं। दूल्हे के परिजन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में सार्थक कदम उठाया है। लेकिन, देश में कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोग सीएए और एनआरसी का विरोध कर माहाैल खराब करने पर तुले हैं।


देहरदा सड़क गांव में एमपी सिंह रघुवंशी की 16 फरवरी को कमलेश रघुवंशी से शादी होने जा रही है। इसके लिए परिजन रिश्तेदारी और परिचितों को कार्ड बांट रहे हैं। कार्ड में पीछे की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ लिखा "वी सपोर्ट एनआरसी-सीसीए''। दूल्हे के चाचा महेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि घुसपैठियों को देश से निकालने के लिए मोदी सरकार ने कदम उठाया है, जिसका हम समर्थन करते हैं। इसीलिए शादी के कार्ड के माध्यम से सीएए और एनआरसी का समर्थन किया है। महेंद्र सिंह ने बताया कि वे खुद भाजपा के कार्यकर्ता हैं।


विधायक रघुवंशी ने फेसबुक पर लिखा- यह पहल स्वागत योग्य है


कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने फेसबुक अकाउंट पर कार्ड के साथ पोस्ट डाली है। जिसमें विधायक ने लिखा है कि हमारे कोलारस क्षेत्र के युवा एमपी रघुवंशी देहरदा जिनकी शादी 16 फरवरी 23020 की है, उन्होंने अपने शादी के निमंत्रण कार्य पर वी सपोर्ट सीएए एवं एनआरसी लिखकर अपने एक अलग अंदाज में मोदीजी का समर्थन किया है। चुनिंदा राजनीतिक दलाें को भी आम जनता को भ्रामक प्रचार कर ना भड़काने की नसीहत दी है। यह पहल बहुत ही स्वागत योग्य है।


Popular posts
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
दिग्विजय ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल बंद किया; ट्वीटर पर कॉल करने वालों के नंबर शेयर किए, डीजीपी से शिकायत की
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image
कोरोनावायरस / दूसरे जमाती का भी पता चला, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, संपर्क में आए 11 लोग भी 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन
Image