पिता ने कहा-मेरी बेटी काे ससुराल वालों ने मारकर जलाया

पिता ने कहा-मेरी बेटी काे ससुराल वालों ने मारकर जलाया


पुलिस ने जली हुई खोपड़ी जब्त की, लैब भेजेंगे


खिलचीपुर। भोजपुर थाना अंतर्गत गांव पुरा बाराेला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक विवाहिता को उसके ही ससुराल वालों ने मिलकर जिंदा जला दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजली अवस्था में महिला के सिर का ऊपरी हिस्सा जब्त किया है। इसे जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा जाएगा। घटना के बाद देर रात तक खिलचीपुर थाने में पुलिस मामले को लेकर जांच करती रही।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुरा बाराेला गांव में कालीबाई पत्नी बीरम सिंह तंवर उम्र 22 वर्ष को उसके ही ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में मारकर जला दिया। अधिक जल जाने के कारण कालीबाई की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम सूचना मिलने पर भोजपुर पुलिस सहित एसडीओपी माैके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला को मारकर जलाने का आरोप महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक महिला की निर्दयता से हत्या की गई है। हत्या के बाद श्मशान में ले जाकर किया अंतिम संस्कार: एसडीओपी निशा रेड्डी ने बताया कि मृतका के पिता मोरसिंह एवं अन्य परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि कालीबाई को ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले मार दिया एवं बाद में उसको श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। शव को गुपचुप तरीके से वहां ले जाकर उसको जलाया गया। शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।


शरीर जल चुका था
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की हत्या की शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस ने गांव पहुंचकर श्मशान से महिला की खोपड़ी को जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली और पुलिस पहुंची तब तक शरीर जल चुका था, खाेपड़ी का कुछ हिस्सा बचा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। पुलिस ने सबूत के आधार पर जांच की कार्रवाई शुरू की है।